Pit bull : किन किन देशों ने pitbull को कर रखा है पूरी तरह से बैन

Garbage finding news

अलग अलग ब्रीड(Breed) के कुते पालने का शौक रखने वालो संभल जाओ

पालतू कूते करने लगे है इंसानाें का शिकार  

लखनऊ में हुए वारदात ने सबको हिला कर रख दिया है। 80 वर्षीय सुशीला की खुद के पालतू कुत्‍ते के द्वारा नोच नोच कर मार डालने की खबर आग की तरह हर ओर फैल चुका है। लखनऊ नगर निगम द्वारा एडवाइजरी जारी कर दिया गया है। बिना लाइसेंस वाले पालतू कुत्‍तों को जब्‍त कर लिया जाएगा।

 

आज हम इस आर्टिकल में जानेगे लखनऊ नगर निगम ने किन-किन ब्रीड के कुत्‍तों से बचने की अपील किया है और लाइसेंस न होने पर क्‍या सजा मिलेगी। पिट बूल (Pit Bull)को किन किन देशों ने बैन कर रखा है।

 

लखनऊ में मालकिन को पिट बुल ने नोच नोच कर मार डाला 

घर का पालतू कुत्‍ता Pit bull breed के बाउनी ने अपनी मालकिन 80 वर्षीय सुशीला को पड़ोसियो के सामने बुरी तरह से नोच नोच कर मार डाला। सुशीला के पड़ोसियो ने बताया आम तौर पर सुशीला बाउनी को घर के बाहर नही ले जाती थी लेकिन आज वो उसे लेकर आई और अचानक से PIT bull ने उनपर हमला कर दिया। सुशीला को खिंच कर अंदर ले गया और 1 घंटे तक सुशीला को नोचता रहा। घटना के बाद से पड़ोसियो में भय का माहौल फैला हुआ है। 

लखनऊ नगर निगम ने जारी किया एडवाइजरी,लाइसेंस न लेने पर जुर्माना                        

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल के हमले से महिला की मौत के बाद नगर निगम ने एडवाइजरी जारी कर दिया है। लखनऊ नगर निगम ने डॉग की खतरनाक ब्रीड जैसे पिटबुल, अमेरिकन फुटबॉल, साइबेरियन हस्की, डाबरमैन, पिक्चर बॉक्सर को पालने से बचने का अपील किया है। साथ ही लाइसेंस न लेने पर जुर्माना लगाने का ऐलान भी किया।लखनऊ नगर निगम ने अभी तक 2370 विदेशी ब्रीड(breed)के डॉग को लाइसेंस दिया है,जिसमें पिटबुल 23, गोल्‍डेन रॉटविलर 349, जर्मन शेफर्ड 517, लैब्राडोर 602, तकरीबन 700 बोवर-हस्‍की साइबेरिय-डाबरमैन के है और देशी ब्रांड के लगभग 1125 डॉगों का रजिस्‍टेशन किया गया है।

  

कुछ जानकारी पिट बुल के बारे में 

अमेरिकन पिट बुल टेरियर(American Pit Bull Terrier) (APBT) यूनाइटेड केनेल क्लब(United Kennel Club) (UKC)[1] और अमेरिकन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन(American Dog Breeders Association) (ADBA),[2] द्वारा मान्यता प्राप्त कुत्ते की नस्ल है, यह एक मिडियम साइज का, बुद्धिमान, छोटे बालों वाला, एक मजबूत कुत्ता है, अमेरिकन पिट बुल टेरियर आकार में अलग होता है: नर(male) आम तौर पर लगभग 45-53 सेमी ऊंचाई और लगभग 35-60 पाउंड (15-27 किलो) वजन के होते हैं, जबकि महिलाएं(female) आम तौर पर लगभग  43-50 सेमी ऊंचाई में और 30-50 पाउंड (13-22 किलो) वजन में होते है

किन किन देशों ने पिट बुल को अपने देश में पूरी तरह बैन रखा हैं

अमेरिकन पिट बुल दो कुत्तों के ब्रीड को मिला कर बना है। जो एक शिकारी कुत्तों मे से एक हैं। पिट बुल अमेरिकन डॉग हैं और पिट बुल के काटने या मारने की सबसे ज्यादा घटना यही होती है। पिट बुल के ख़तरे को देखते हुए बहुत से देशों ने पिट बुल पालने पर बैन लग रखा है। इंग्लैंड में पिट बुल पूरी तरह से बैन है । दुनिया के 30 देशों ने पिट बुल को बैन कर रखा है या कुछ नियम बनाए गए है जिनका पालन करते हुए पिट बुल पाला जा सकता । रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज़ीलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, पोलैंड, फिनलैंड और नॉर्वे जैसे देश शामिल हैं।

 

Post a Comment

0 Comments